उत्तराखंड पुलिस शाबासः दो करोड़ की स्मैक पकड़ी

सिंगोरी न्यूजः उत्तराखंड पुलिस ने दो करोड़ रूपए मूल्य की स्मैक पकड़ी है। और इसमें दो तस्कर भी गिरफ्तार किए गए हैं। पुलिस ने बताया कि सब्जी के वाहन में इस सामान को उत्तराखंड लाया जा रहा था।
पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवा वाले वाहनों को ही सड़क पर चलने की अनुमति है। यहां यह सूचना मिली कि विकासनगर क्षेत्र में स्मैक की तस्करी हो रही है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस चारों ओर तलाश करती रही। चैंकिंग का सिलसिला कई दिना चलता रहा लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। 18 अप्रैल को फिर से मुखबिर ने पुलिस को इत्तला दी। पुलिस पूरी मुस्तैदी से निगरानी में जुट गई। इसी दौरान सूचना आई कि एक ट्रक संदिग्ध हालत में हरबर्टपुर मोदी ग्राउंड में खड़ा है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ करने लगी। इसी दौरान ट्रक में सवार दो लोग भागने लगे। शक के बिना पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लियाि। पुलिस ने बताया कि ट्रक में हरी मिर्च के बोरे थे। यहीं पांच सौ ग्राम स्मैक भी बरामद की गयी। आशफाक अहमद पुत्र शकूर अहमद निवासी ताल्हापुर थाना बिहारीगढ़ जिला सहारनपुर यूपी और शेरद्दीन पुत्र नजीरुद्दीन निवासी माजरी सहसपुर आरोपियों के नाम है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *