ध्यान रहेः कोरोना तो है ही, डेंगू की भी दवा निकली है ना टीका

सिंगोरी न्यूजःः इन दिनों कोरोन की दहशत से हर प्रांत का सिस्टम कांप सा रहा है। लेकिन इन हालातों में मौसम की तासीर से होने वाली व्याधियों को दरकिनार नहीं किया जा सकता। सिस्टम इस दिशा में भी काम पर लग गया है। मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ मीनाक्षी जोशी ने डेंगू मलेरिया के लक्षणों व उसके बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी कि डेंगू का भी अभी तक टीका विकसित नहीं हुआ।। कहा कि डेंगू बुखार एक प्रकार के मच्छर के काटने से फैलने वाला वायरल बुखार है मच्छर एक वैक्टर है और इसके द्वारा फैलने वाली बिमारी को मच्छर जनित रोेग कहते है। डेंगू सभी मच्छरों के काटने से नही फैलता है। संक्रमित एडीज ईजिप्टाइ और एडीज एल्बोपिक्टस नामक मादा मच्छर के काटने से यह फैलता है। के एडीज मच्छर के शरीर पर काले व सफेद रंग की पट्टियाॅ हाती है। उन्होने बताया कि यह मच्छर ज्यादातर दिन के समय ही काटते है। एडिज मच्छर एकत्रित साफ व स्थिर पानी में पनपता है । अगर किसी व्यक्ति को डेंगू का संक्रमण है और एडिज मादा मच्छर उस संक्रमित व्यक्ति से खून पीता है तो मच्छर में डंेगू वायरस युक्त खून चला जाता है तथा यह संक्रमित मच्छर जब किसी स्वस्थ्य व्यक्ति को काटता है तो वह व्यक्ति डंेगू के वायरस से संक्रमित हो जाता है । इस प्रकार यह चक्र चलता रहता है।
डेंगू का अभी तक न कोई टीका विकसित नही हुआ है और ना ही कोई विषेश दवा तैयार हुई है। चूॅकि डेंगू एक वायरल संक्रमण है ,और ये बिमारी मच्छर द्वारा फैलती है। अतः डेंगू से बचने के लिए जरूरी है मच्छरो से बचना। उन्होंने बताया कि डेंगू मलेरिया से बचाव हेतु .अपने घर के अन्दर एवं आस पास मच्छरों को ना पनपने दें।.घर और उसके आस-पास पानी एकत्र न होने दें क्योकि रूके हुए पानी में ही मच्छर पैदा होते है।कूलर,फूलदान,रिफ्रेजिरेटर की टेª आदि का पानी , सप्ताह में एक बार पूरी तरह खाली करें तथा सुखा कर ही प्रयोग करें।.किसी भी खुले बर्तन बेकार टूटी-फूटी बोतलों, टायरों, डिब्बों, नारियल के खोल, गमलें आदि में पानी एकत्रित न होने दें। .पानी की टंकियों को ढक कर रखंे ताकि मच्छर उसमंे प्रवेष कर प्रजनन न कर पायंे।.घर व घर के आस-पास के क्षेत्र में सफाई रखें। घर की बेकार वस्तुएं एवं कूडा -करकट इधर-उधर ना फेंके। .गढ्ढों को पूरी तरह भर दे तथा नालियों को साफ रखें उनमें पानी न रूके तथा पानी का बहाव सही प्रकार सें हों।.यदि आस-पास भरा हुआ पानी को हटाना आसान न हो तो उसमें केरोसीन ध् मोबील आॅइल डालें। घर की खिडकियों व दरवाजों पर महीन जाली लगवाकर मच्छरों को घर में आने से रोकें। पूरी बाॅहो वाले कपउे ऐसे कपडें जिससे शरीर का अधिक से अधिक भाग ढका रहे, पहनें। मच्छरों को भगाने व मारने के लिए मच्छर नाशक क्रीम , स्प्रे, मैट्स, कॅाइल्स आदि प्रयोग करें। मच्छरदानी लगाकर सोयें।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *