सक्षम के हरेला पखवाड़े में रोपे गए सैकड़ों की तादाद में औषधीय पौधे

सिंगोरी न्यूजः हरेला पखवाड़ा के तहत सक्षम महानगर ने अम्बीवाला आदि क्षेत्रों में पौध रोपण किया गया। यहां औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
महानगर अध्यक्ष बिरेन्द्र मुण्डेपी की अगुवाई में अम्बीवाला क्षेत्र मे प्रधान पवन काका ,सक्षम सदस्य रविन्द्र शर्मा, प्रभाकर चमोली,बसुदेव पयाल, अनिल ,राजीव आदि नेे गिलोय, आँवला, नीम, अशोक, तुलसी व आम, लीची, अमरूद, नींबू आदि फलदार पौधे रोपकर हरेला पर्व मनाया गया। युवा टोली जितेंद्र रावत राजपुर क्षेत्र ,मानवेन्द्र सती उर्मिला त्रिपाठी, उत्तम रमोलाने कण्डोली क्षेत्र, उपाध्यक्ष सक्षम शैलेन्द्र ने गुजराडा़क्षेत्र, सुलोचना भट्ट व अरूणा थपलियाल प्रेम नगर क्षेत्र उप सचिव मधु पेटवाल ने नया गांव क्षेत्र, महिला टोली से ममता रावत बालावाला क्षेत्र, ईष्मा रावत पीताम्बरपुर क्षेत्र पंकज भार्गव पुरकल क्षेत्र राजेश शंकर बिट्टू ने इन्दिरा कालोनी में पौधरोपण किया। । लक्ष्मण रावत, उर्मिला त्रिपाठी आदि ने कण्डोली क्षेत्र में हरेला पर्व के तहत पौधरोपण किया।

हरेला पखवाड़े के तहत पौध रोपण करते सक्षम के पदाधिकारी


इससे पूर्व में ऋषि पर्णा नदी के किनारे दून यूनिवर्सिटी के पास सक्षम की पहल पर पौधरोपण किया गया। महानगर अध्यक्ष बिरेंद्र मुण्डेपी जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम हुआ। यहां वन क्षेत्र में पर आम, लीची, अमरूद, आँवला, जामुन, नींबू आदि के पौधे रोपे गये। बिरेंन्द्र मुण्डेपी ने सक्षम के पौधरोपण कार्यक्रमों में सभी का उत्साह सराहनीय है। कहा कि सक्षम का उद्देश्य समाज की बेहतरी के साथ ही पर्यावरण संवद्र्धन के लिए प्रयास करना है। अधिक से अधिक वृक्ष लगाना है ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके। सभा का संचालन सचिव नरेंद्र लाल जी ने किया इस अवसर पर पार्षद चुन्नीलाल, उपाध्यक्ष चंद्र मोहन रावत जी ,शिशपाल चैहान जी ,भगवान सिंह केड़ा जी सह सचिव अजय चैहान जी, महिला प्रमुख मधु पटवाल जी युवा प्रमुख मानवेंद्र सतीश जी प्रचार प्रमुख रमेश नेगी,मनोज रावत जी, सुभाष नौटियाल जी आदि ने प्रतिभाग किया और सभी ने यह विचार रखा कि यहां कार्यक्रम निरंतर चलना चाहिए सभा का समापन श्री बिरेंद्र मुंडेपी जी ने कल्याण मंत्र के द्वारा किया। पंकज जदली जी ने अजबपुर क्षेत्र में औषधीय पौधों का रोपण किया।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *