सूबे में 12तीं तक के सभी स्कूल 31 तक करने के फैसले पर उठे सवाल

सिंगोरी न्यूजः कोरोना वायरस संक्रमण का खौफ सूबे में भी बढ़ गया है। प्रदेश सरकार ने 12वीं तक के सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद कर दिया है। इसमें निजी स्कूल भी शामिल हैं। हालांकि बोर्ड की परीक्षाएं चलती रहेंगी।
शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय हुआ है। कोरोना वारयस के पनपने के खतरे को देखते हुए सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। केवल बोर्ड परीक्षाएं ही तय डेटशीट के अनुसार होंगी। उधर शिक्षा जगत के कई जानकारों का कहना है कि शासन का यह निर्णय कतई अव्यवहारिक है। वर्तमान में गृह वार्षिक परीक्षाएं संचालित होनी हैं। एक माह स्कूल बंद होगा तो परीक्षाएं कब होंगी यह भी तय नहीं है। रिजल्ट कब होंगे। कब से स्कूल बंद होंगे। कुछ भी स्पष्ट नहीं है। देखा जाए तो यह एक तरह का मजाक सा लग रहा है।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *