देहरादून, जनजातीय क्षेत्र के लिए संचालित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी तक पहुंचाने के उद्देश्य से ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ आज विकास खंड कालसी के जनजातीय गांव उत्पाल्टा एवं गंागरो पहुंची। कार्यक्रम में माननीय सांसद श्रीमती माला राज्य लक्ष्मी शाह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु चौहान ने संकल्प यात्रा का स्वागत किया। तथा संकल्प यात्रा के तहत जनजातीय समुदाय को अधिक से अधिक जनकल्याकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विधायक ने विभागीय स्टालों का भी अवलोकन किया।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंर्तगत जनजाति क्षेत्र के दोनों गांवों में आयोजित कार्यक्रम में सरकार की जनकल्याकारी योजनाओं की जानकारी जनमानस को दी गई। तथा सरकार की लाभार्थीपरक योजनाओं से लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। रेखीय विभागों के द्वारा अपने अपने विभागों के विभागीय स्टॉल स्थापित कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं से जनजातीय समुदाय को लाभान्वित किया गया तथा योजनाओं का लाभ लेने के बारे में विस्तृत जानकारियां दी।
उत्पाल्टा में आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 37 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। आवश्यक परामर्श के बाद जरूरी दवाईयों का वितरण किया गया। इसके अतिरिक्त कृषि विभाग के द्वारा 10 काश्तकारों को कृषि यंत्र वितरित किए गए। उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत 2 महिलाओं को लाभान्वित किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा 03 पेंशन प्रकरणों की औपचारिकताओं को पूर्ण कराया गया। उद्यान विभाग के 18, एनआरएलएम के 11 समूहों, विकासविकास विभाग के 4 महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना,गौरा देवी, समेत अन्य योजनाओं एवं टीकाकरण की जानकारी महिलाओं को दी। डेयरी विकास विभाग द्वारा दो पशुपालकों को लाभान्वित किया।
ग्राम गांगरो में आयोजित संकल्प यात्रा कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया। 34 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। तथा जरूरी परामर्श के बाद आवश्यक ओषधि दी गई। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 80, जनधन के 150, मुद्रा लोन के 10, ग्राम बीज योजना 40, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 16 महिलाओं को घरेलू गैस सिलेंडर की आवश्यकता औपचारिकताएं पूर्ण कराई गई। बाल विकास विभाग की योजना पीएमएमवीआई के 04, नन्दागौरा धन योजना के 03, एनआरएलएम के 55, मनरेगा के 210 को लाभान्वित किया। तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी साझा की। समाज कल्याण विभाग, कृषि, उद्यान, उद्योग आदि विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी जनजातीय समुदाय को दी।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष मधू चौहान, ब्लाक प्रमुख मठोर सिंह चौहान, खण्ड विकास अधिकारी सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।