जनसुरक्षा एवं पारम्परिक लोक संस्कृति दर्शन, एक साथ

कई करोड़ के जन सरंचनाओं के एक साथ उठवाए काम, अपने बोल्ड प्रवृति के लिए जाने जाते डीएम।

मा0 सीएम की अभिप्ररेणा से प्रथम बार कुठाल गेट, साई मंदिर, दिलाराम चौक निर्माण, पहाड़ीशैली सौन्दर्यीकरण व अभिनव साईड रोड निर्माण,

कुठालगेट, साई मन्दिर, दिलाराम चौक एक साथ उच्च स्तर आधुनिकरण की ओर,

मैन, मटिरियल, मशीनरी को जस्ट किया जाए डबल, मुझे मानसून से पहले तीनों काम चाहिएं मुक्कमलः डीएम

पहली बार टैªफिक सुगमता, जनसुरक्षा एवं पारम्परिक लोक संस्कृति दर्शन, एक साथ

दिन रात की शिफ्ट की जारी की अनुमति, एसीईओ को निर्देश, कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटिरिंग कर भेजें रिपोर्ट

डिजाईन, सर्वे, कान्सेप्ट तो ज्वाइनिंग के दूसरे माह की कर लिया था तैयारः निरंतर संगठित करने में लगे थे धनराशि

जब हो मा0 सीएम का प्रताप तो कैसे हो जाता धन का अभाव

दोनो चौराहों पर नवीन अवधारणा का परिचय देते हुए निकाल ही दी दो अतिरिक्त मोटोरेबल स्लिप रोड,

अधिकारियों को प्रतिदिन निरीक्षण कर रिपोर्ट को निर्देशित

10 बजे से 01 बजे तक पूरे अमले संग डीएम, सड़क ग्राउण्ड जीरो पर

डीएम ने स्मार्ट वे में स्मार्ट सिटी की समर्पण होने जा रही धनराशि को ही धर पकड़ किया बजट का प्रबंधन, निर्माण के साथ योजना का रखरखाव भी शामिल।

देहरादून:, जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज प्रातः  कुठाल गेट, साईं मंदिर, दिलाराम चौक सहित  सहित विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर विभिन्न स्थानों गतिमान निर्माण कार्यों का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को समयबद्ध सुगम व्यवस्था बनाने तथा वर्षाकाल से पूर्व कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
डीएम सविन बंसल ने अपनी कार्यशैली के अनुसार कई करोड़ के जन सरंचनाओं के एक साथ काम उठवाए है मा0 सीएम की अभिप्ररेणा से प्रथम बार कुठाल गेट, साई मंदिर, दिलाराम चौक निर्माण, पहाड़ीशैली सौन्दर्यीकरण व साईड रोड निर्माण कार्य किया जा रहा है। पहली बार टैªफिक सुगमता, जनसुरक्षा एवं पारम्परिक लोक संस्कृति दर्शन, एक साथ होंगे साथ ही  कुठालगेट, साई मन्दिर, दिलाराम चौक एक साथ उच्च स्तर आधुनिकरण की ओर बढ चला है जो मानसून से पूर्व पूर्ण हो जाएगा।  डीएम ने ज्वानिंग के दूसरे माह से डिजाईन, सर्वे, कान्सेप्ट तैयार कर लिया था लिया था डीएम निरंतर धनराशि संगठित करने में लगे थे। दोनो चौराहों पर नवीन अवधारणा का परिचय देते हुए दो अतिरिक्त मोटोरेबल स्लिप रोड निकाल दी, जिससे यातायात सुगमता में सहायता मिलेगी। डीएम ने ठेकेदार एवं अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि कार्यस्थल पर मैन, मटिरियल, मशीनरी को डबल किया जाए और मानसून से पहले तीनों काम पूर्ण करना सुनिश्चित करें। डीएम ने प्रातः  10 बजे से 01 बजे तक पूरे अमले संग सड़क ग्राउण्ड जीरो पर रहकर कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने कार्य स्थल पर धीमी कार्य प्रगति एवं कम मानवश्रम के चलते नाराजगी व्यक्त करते हुए  कड़े शब्दों में कहा कि निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।  साथ ही कहा कि कार्यों की है रात दिन की अनुमति फिर प्रगति धीमी क्यों, उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे कार्यों रात्रि एवं दिन में औचक निरीक्षण कर मॉनिटिरिंग कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्मार्ट सिटी लि0 को कार्यों की नियिमित मॉनिटिरिंग करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने आज सुबह प्रातः 10 बजे से 01 बजे पूरे अमले सहित शहर के दिलाराम चौक, कुठालगेट, साई मन्दिर, मसूरी डायर्वजन, कैन्ट रोड, ओएनजीसी चौक, शिमला बाईपास आदि स्थानों का निरीक्षण कर संचालित निर्माण कार्य एवं सड़क सुरक्षा अन्तर्गत कराए गए कार्यों का निरीक्षण किया।

About The Singori Times

View all posts by The Singori Times →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *