सनसनीः पत्नी व दो बच्चों को मारने के बाद फंदे पर लटका डाक्टर
खबर पड़ोसी राज्य यूपी से है। यहां मिर्जापुर क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जैसा कि पुलिस बता रही है कि एक डाक्टर ने पत्नी व दो बच्चों को मारकर स्वयं फंदे पर लटकर कर जान दे दी।
मॉडर्न रेल कोच फैक्टरी लालगंज के सरकारी आवास में डॉक्टर उसकी पत्नी और दो बच्चों के शव पुलिस ने बरामद किए।
डाक्टर एक सरकारी आवास में रहता था, घर का दरवाजा दो दिन से बंद था दरवाजा तोड़कर शव निकाले गए।
पुलिस के मुताबिक डॉक्टर की पत्नी और बेटा का शव एक बेड पर थे जबकि बेटी अलग बेड पर पड़ा मिला। यह डाक्टर का नाम डा अरूण सिंह था, वह आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका) परिसर स्थित अस्पताल में डीएमओ के पद पर तैनात था। उसकी पत्नी अर्चना, बेटी अदीवा (12) और बेटा आरव (4) के शव बेड पर पड़े मिले।
पुलिस के मुताबिक डाक्टर कई दिनों से अवसाद में चल रहा था।
Photo google